(141) 'कश्मीरी सेब सिंदूरी लाल होता है।'- वाक्य में रेखांकित शब्द
विशेषण के किस भेद के अन्तर्गत आएगा?
(A) गुणवाचक
(B) परिमाणवाचक
(C) प्रविशेषण
(D) सार्वनामिक
उत्तर- (C)
(142) 'जैसा काम वैसा दाम' में 'जैसा'
किस व्याकरणात्मक कोटि का है?
(A) विशेषण
(B) विशेष्य
(C) सर्वनाम
(D) अव्यय
उत्तर- (A)
(143) 'बड़ा घर', 'छोटा आदमी', 'नीला वस्त्र'
में विशेष्य कौन-कौन से हैं?
(A) नीला, छोटा
(B) बड़ा छोटा
(C) घर, आदमी, वस्त्र
(D) छोटा, नीला
उत्तर- (C)
(144) निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विशेषण है?
(A) शासन
(B) अनुशासन
(C) अनुशंसा
(D) अनुशासित
उत्तर- (D)
(145) 'दृश्य बहुत ही मनोरम था।' वाक्य के
रेखांकित शब्द का विशेषण भेद है?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
(146) 'वह बहुत मधुर गाता है।' इनमें प्रविशेषण शब्द
का चयन कीजिए?
(A) वह
(B) बहुत
(C) मधुर
(D) गाता
उत्तर- (B)
(147) अर्चना 'अत्यंत' सुंदर है। रेखांकित पदों का भेद बताइए?
(A) विशेषण
(B) प्रविशेषण
(C) विशेष्य-विशेषण
(D) सविशेषण
उत्तर- (B)
(148) 'पर्वतीय' कौन सा विशेषण हैं?
(A) गुणवाचक विशेषण
(B) संख्यावाचक विशेषण
(C) परिमाणवाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
उत्तर- (A)
(149) निम्न में कौन सा शब्द विशेषण हैं?
(A) आगरा
(B) चमकीला
(C) कुछ
(D) लिखना
उत्तर- (B)
(150) 'पुस्तक' में कौन विशेषण बनेगा?
(A) पुस्तकालय
(B) पुस्तकें
(C) पुस्तकीय
(D) पुस्तकों
उत्तर- (C)
(151) 'मदन काली पतलून पहनकर खेलने आया' में विशेषण हैं?
(A) काली
(B) पतलून
(C) मदन
(D) खेलने
उत्तर- (A)
(152) निम्न में से कौन पदबंध का भेद नहीं हैं?
(A) विशेषण पदबंध
(B) अव्यय पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) संज्ञा पदबंध
उत्तर- (A)
(153) 'दस क्विंटल गेहूँ खरीद लिया है।'
में विशेषण किस कोटि का हैं?
(A) परिमाणवाचक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) व्यक्तिवाचक विशेषण
(D) निश्चित परिमाणवाचक
उत्तर- (D)
(154) 'चार लीटर दूध' में कौन विशेष्य हैं?
(A) चार
(B) लीटर
(C) दूध
(D) लीटर एवं दूध
उत्तर- (C)
(155) 'इस घर में पंद्रह लोग रहते है।' इस वाक्य में
कौन-सा विशेषण है?
(A) परिमाणवाचक
(B) गुणवाचक
(C) संख्यावाचक
(D) व्यक्तिवाचक
उत्तर- (C)
(156) 'दंगों में बहुत लोग घायल हुए है।' इस वाक्य में
कौन-सा विशेषण निहित हैं?
(A) संख्यावाचक
(B) गुणवाचक
(C) सार्वनामिक
(D) व्यक्तिवाचक
उत्तर- (A)
(157) 'ईमानदार' शब्द में कौन-सा विशेषण हैं?
(A) गुणवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) सार्वनामिक
(D) संख्यावाचक
उत्तर- (A)
(158) 'कमीज के लिए डेढ़ मीटर कपड़ा चाहिए'।- में
किस कोटि का विशेषण प्रयुक्त हुआ है?
(A) गुणवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) संख्यावाचक
(D) परिमाणवाचक
उत्तर- (D)
(159) इनमें संख्यावाचक विशेषण कौन-सा हैं?
(A) दस
(B) काला
(C) राम
(D) मीठा
उत्तर- (A)
(160) 'क्या बात करते हैं आप?'- में किस कोटि
का विशेषण प्रयुक्त हुआ हैं?
(A) संकेतवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) संबंधवाचक
(D) अनिश्चयवाचक
उत्तर- (B)